25 एकड़ भूमि पर होगा जिला न्यायालय का निर्माण, राज्यपाल के नाम हुआ बैनामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के आनंद विहार में 25 एकड़ भूमि पर जिला न्यायालय का निर्माण होगा। ऐसे में जिला न्यायालय की भूमि का उत्तर प्रदेश राज्यपाल के नाम बैनामा हो गया जिससे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण को जिला प्रशासन की ओर से आनंद विहार के एफ ब्लॉक में स्थित 25 एकड़ भूमि की खरीद के लिए 122.38 करोड रुपए दिया गया है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में बहुमंजिला जिला न्यायालय के निर्माण की मांग पिछले लंबे समय से उठ रही थी जिसे देखते हुए शासन ने जिला न्यायालय के निर्माण को हरी झंडी दे दी जिसके बाद जमीन की खरीद व चिन्हिकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। अब हापुड़ के आनंद विहार में स्थित 25 एकड़ भूमि पर जिला न्यायालय का निर्माण होगा जिसकी भूमि का बैनामा गुरुवार को हुआ।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601