14 दिसम्बर की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समीक्षा बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 को सफल बनाये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु 19 नवम्बर.2024 को माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ0रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ डा० ब्रहमपाल सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु चिन्हित वादों में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व अधिक से अधिक वादों मे नोटिस/सम्मन जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिला जज प्रथम श्री विपिन कुमार द्वितीय, अपर जिला जज (एस.सी/एस.टी) एक्ट हापुड़, श्री हनी गोयल, अपर जिला जज (स्पेशल पोक्सो) हापुड़, श्री उमाकान्त जिंदल, अपर जिला जज द्वितीय, श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज पोक्सो द्वितीय, डा० रीमा बंसल, अपर जिला जज (एफ.टी.सी) द्वितीय, श्री विरेश चन्द्रा,सिविल जज (सी.डि.) द्वितीय, श्री रवि कुमार, सिविल जज (सी०डि०) एफ.टी.सी.,हापुड़ श्रीमति सोनाली रत्ना एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867