प्रेमिका के घर में कूदा प्रेमी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली के एक गांव में एक प्रेमी रात को प्रेमिका से मिलने दीवार फांद कर घर में जा कूदा, परंतु प्रेमी की कूद से हुई आहट से परिवारजनों की नींद टूट गई और प्रेमी को धर दबोचा औऱ प्रेमी को ऐसा सबक सीखाया ताकि वह उस ओर मुंह उठाकर भी न देख सकें।
एक गांव निवासी युवक का पड़ोसी की युवर्ती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात को प्रेमी युवक प्रेमिका से मिलने उसके मकान की दीवार कूदकर घर में अंदर चला गया। जाग होने पर युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। परिवार ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851