हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर चल रहे द सिगनेचर होटल के पास मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने स्कूल की ड्रेस पहने छात्रा को लड़के के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों काफ़ी देर से यहां-वहां भटक रहे थे और ओयो होटल में बार-बार आ जा रहे थे। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि द सिगनेचर होटल अवैध रूप से चल रहा है जहां प्रतिदिन छात्र-छात्राओं का यूनिफॉर्म में आना-जाना लगा रहता है लेकिन संबंधित विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन इस ओर आंखें मीच लेता है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हंगामे के दौरान पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया।
यह है मामला:
मामला मंगलवार की सुबह का है जब जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर स्थित द सिगनेचर होटल के पास एक इंटर कॉलेज की छात्रा यूनिफॉर्म में अपने प्रेमी के साथ पहुंची। जब आसपास मौजूद लोगों ने यूनिफॉर्म में छात्रा को होटल के भीतर जाते हुए देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया। देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान छात्रा अपने प्रेमी के साथ होटल से बाहर आ गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
लोगों ने किया जमकर विरोध:
आपको बता दें कि छात्रा जैसे ही ओयो होटल के पास पहुंची तो लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। उन्होंने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद देहात पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में जोड़े आते हैं। बाहर बाइकें व स्कूटर आदि खड़े रहते हैं। यह होटल नियम विरुद्ध चल रहा है जहां गलत काम होते हैं।
अवैध रूप से चल रहे होटल:
जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां अवैध रूप से होटल का संचालन ना हो रहा हो। कई होटल ऐसे हैं जो बिना सराय पंजीकरण के ही चल रहे हैं। जरौठी रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड, मोदीनगर रोड, बाबूगढ़ छावनी, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना आदि इलाकों में अवैध रूप से होटलों का संचालन नियम विरुद्ध हो रहा है लेकिन अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457