हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा स्नान को देखते हुए गाजियाबाद के रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आधे घंटे में बस चलाने का फैसला लिया है। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़ खुर्जा बस अड्डा पर हर आधे घंटे में बस मिलेगी। बस 12 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान रोडवेज कुल ढाई सौ बसों के फेरे बढ़ाएगी। गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 व 15 नवंबर को है। इसे ध्यान में रखते हुए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457