गढ़: मकान का ताला तोड़कर नकदी व लाखों के आभूषण चोरी

0
145








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की महावीर कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया जहां से चोर हजारों रुपए की नकदी और लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मूल रूप से बुलंदशहर के बहादपुर पसौली निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले दो वर्ष से नगर की महावीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी ड्यूटी कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगी हुई है। वहीं परिवार के लोग राजस्थान में आयोजित भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। मेला ड्यूटी के कारण मकान का ताला लगा कर वह चला गया था। पीड़ित ने बताया कि चोर उसके घर में घुसे और ताला तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी लाखों के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here