
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड स्थित गांव सामी में संगोष्ठी कर किसानों को बीज की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जागरूक किया गया। एक कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बंद गोभी की फसल के बारे में बताया गया।
इस गोष्ठी में कंपनी के वितरक विक्रेता, ग्राम प्रधान और सैकड़ो किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने हिस्सा लिया।
यह प्रजाति अत्यधिक तापमान सहने व खेत में रुकने की क्षमता में अन्य कंपनियों की तुलना में अधिक है। इसी प्रकार किसानों को खेती व बंद गोभी के बीज की प्रजाति के प्रति विभिन्न जानकारी दी गई।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
























