बाबूगढ़: घर में घुसकर मारपीट के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित एक घर में चार आरोपितों ने घुसकर स्वजन के साथ मारपीट की। आरोपित ने पीड़ितों को मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नूरपुर गांव के तरुण ने बताया कि पांच अक्टूबर की शाम को गांव के ही मोहित, अंकित, विनोद व अमन उसके घर में घुस गए। उन्होंने पीड़ित व उसके स्वजन के साथ अभद्रता कर मारपीट की। इसमें पीड़ित की ताई व उसके लड़के को गंभीर चोट आई हैं। आसपास को लोगों को आता देख आरोपितों ने पीड़ित को मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point