दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी

0
205








दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मजीदपुरा में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में जांच के दौरान आरोपियों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिनके खिलाफ अब गैंगस्टर की तैयारी की जा रही है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह लोगों को पकड़ कर पीटते थे। कुछ साक्ष्य आरोपियों के मोबाइल में मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों को इतना भयभीत कर देते थे कि वह पुलिस को शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते। पुलिस मामले में और भी साथियों की पहचान कर रही है।

ज्ञात हो कि हापुड़ के मजीदपुरा में एक अक्टूबर को दो पक्ष में विवाद हो गया था। इस दौरान खुलेआम फायरिंग हुई थी। लोगों ने अपने मकानों व दुकानों के दरवाजे बंद कर लिए थे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसके बाद दो अक्टूबर की सुबह हापुड़ कोतवाली पुलिस की वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। कार सवार पुलिस की बैरेके डिंग तोड़कर भाग रहे थे। पीछा करने पर आरोपी कार से कूद कर भाग रहे थे जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी फायरिंग में बदमाशों को पुलिस ने घायल व्यवस्था में गिरफ्तार किया था  पुलिस ने मौहल्ला अली नगर के सादिक, रफीक नगर के वाजिद और कोटला मेवतियान के नदीम को गिरफ्तार किया था जिन पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here