आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के निर्देशन मेंआंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आइक्यूएसी) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(NAAC) से संबंधित विचार विमर्श हेतु प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, प्रबंध समिति प्रतिनिधि डॉ. विकास अग्रवाल,सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिनिधि डॉ. संजीव वशिष्ठ (महाविद्यालय हेतु नामित) एवं पुरातन छात्रा प्रतिनिधि प्रोफेसर प्रेमलता (प्राचार्या, राणा डिग्री कॉलेज, पिलखुवा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालिका एवं lQAC कीअध्यक्षा प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने नैक द्वारा प्रस्तावित 10 बिंदुओं पर अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने हेतु संबंधित प्राध्यापिकाओं को आमंत्रित किया। प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, प्रोफेसर मनीला रोहतगी,प्रोफेसर सरोजिनी, डॉ. रुचि त्यागी, डा. मीनू कश्यप, डॉक्टर प्रियंका सोनकर ने पीपीटी तथा मैन्युअल डाटा के माध्यम से सभी प्राध्यापिकाओं ने जानकारी दी। डॉ. विकास अग्रवाल ने कार्यक्रम की समाप्ति पर संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुत की तथा नैक से संबंधित अन्य जानकारियां भी साझा कीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा नैक की तैयारी हेतु उनके सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया।