पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बस अड्डे का होगा विकास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बस अड्डे का पीपीपी माडल पर विकास होगा जिसके विकसित करने का अब रास्ता साफ हो गया है। गढ़मुक्तेश्वर के साथ ही सूबे के 11 अन्य बस अड्डों का भी विकास होगा।
प्रदेश में दूसरे चरण के 12 और बस अड्डों को पीपीपी माडल के तहत विकसित करने लिए परिवहन निगम जल्द ही चयनित विकासकर्ता कपंनियों को लेटर आफ इंटेंट (कार्य करने का अनुबंध) जारी कर सकेगा।
मंगलवार को कैबिनेट ने लेटर आफ इंटेंट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले प्रथम चरण के 11 बस अड्डों को लेटर आफ इंटेंट जारी हो चुका है। पीपीपी माडल से बस अड्डों की सूरत बदलने वाला उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य बन जाएगा। अभी गुजरात ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक 14 बस अड्डे पीपीपी माडल पर संवारे गए हैं।
उत्तर प्रदेश के कुल 23 बस अड्डों पर यात्रियों को शापिंग कांपलेक्स, मल्टीप्लेक्स सहित आधुनिक सुविधाएं देने के लिए पीपीपी माडल से उनको संवारने की योजना तैयार की गई है। डिजाइन बिल्ड फाइनेंस आपरेट एंड ट्रांसफर माडल पर इन वस् ‘अड्डों का कायाकल्प किया जाएगा।
पिछले साल जनवरी से अब तक पहले चरण के 11 बस अड्डों को पीपीपी माडल पर विकसित करने के अनुबंध हो चुके हैं। अब दूसरे चरण में आगरा के ट्रांसपोर्टनगर और ईदगाह बस अड्डा, साहिबाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, कानपुर सेंट्रल, बरेली, अलीगढ़, वाराणसी कैंट, गोरखपुर, बुलंदशहर, मीरजापुर और मधुरा ओल्ड बस अड्डों के लिए लेटर आफ इंटेंट जारी करने का अनुमोदन भी कैबिनेट से मिल गया है।