गन्ना समिति के चुनाव निरस्त करने की मांग को लेकर धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति के डेलीगेट चुनाव में कथित धांधली के विरोध में बुधवार को किसानों ने जिला कलैक्ट्रेट पर धरना देकर चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने तथा पुनः चुनाव कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी की अगुवाई में अनेक किसान बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि गन्ना समिति के चुनाव विपक्षियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए जिस कारण किसानों का चुनाव प्रक्रिया से विश्वास उठ गया है। किसान नेताओं ने एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया और मांग की कि सहकारी गन्ना समिति के चुनावों को निरस्त किया जाए और पुनः निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं।