हापुड़: नगर पालिका परिसर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका के परिसर में बुधवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अमित पुत्र रघुवर निवासी धीरखेड़ा मेरठ के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।