हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):आम आदमी पार्टी जनपद हापुड के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ०
चरण सिंह की जयन्ती पर तहसील चौपला स्थित चौ०साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की तथा चौ०साहब की जन्मस्थली ग्राम नूरपुर में आयोजित हवन ,यज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गांव में स्थापित प्रतिमा पर अपने श्रध्दासुमन अर्पित कर चौ०
साहब का स्मरण किया गया।जिला प्रभारी ओमवीर सिंह यादव ने स्व० चौ साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें किसानों का सच्चा हमदर्द बताया !
जिलाध्यक्ष डा०नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि चौ०साहब की उस जमाने में कही गयी सारी बातें आज के संदर्भ में पूरी तरह प्रासांगिक बैठती हैं!
जिला प्रवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि चौ० साहब ने जीवन पर्यंन्त गरीबों, मजदूरों और किसानों की वकालत की थी ,राजनीति में आज कोई भी राजनितिज्ञ ऐसा नहीं नजर आता जो उनके काम को आगे बढा
बढा सके?
धौलाना विधासभा प्रभारी सी. एम .चौहान ने चौ०साहब को याद करते हुए कहा कि, दिल्ली में किसानों के धरने को लगभग एक माह बीत चुका है ,चौ० साहब यदि आज होते तो समस्या का समाधान जरुर निकल चुका होता।
इस अवसर पर पं०मनोज भारद्वाज ,मनोजगुप्ता, धर्मेन्द्र राव,सरीता गुप्ता, आजाद,जोगिन्दरदास,मयंक सोलंकि,मुकेश प्रेमी,विनोदरावत,मोहित उपाध्याय,राहुत शर्मा,मोन्टी चौ०,राजेन्द्रआदि थे !
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
























