कछुआ पकाकर खाने की तैयारी में थे दो व्यक्ति, पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पलवाड़ा रोड पर दो शराबियों को कछुए का स्वाद चखने का फितूर चढ गया जिसके बाद उन्होंने कछुए को पकड़ा और लकड़ी आदि लगाकर आग लगाई। तभी लोगों ने उन्हें दिखा और तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ कर साथ ले गई। मामले की जांच जारी है।
मामला सोमवार का है जब पलवाड़ा रोड पर राजस्थान निवासी मुकेश और ओमपाल खाना बनाने की तैयारी में थे। तभी उन्होंने सोचा कि क्यों ना आज कछुए का स्वाद चखा जाए। इसके बाद उन्होंने कछुए को पकड़ लिया। तभी उनकी मंशा को भांपते हुए पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से कछुआ भी बरामद किया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर