हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में तैनात दुष्कर्म का आरोपीय दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो इस समय बाहर आने के लिए तड़प रहा है। दारोगा पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
कपूरपुर थाने में तैनात दारोगा नागसेन आनंद निवासी गांव तारहपुर जिला जालौन जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाने में तैनात है जिस पर हमीरपुर जनपद के गांव की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 27 जुलाई 2024 को दर्ज मुकदमे के अनुसार दारोगा ने 17 सितंबर 2023 को युवती से कॉल पर बात की और उससे मिलने पहुंचा। 17 सितंबर को और 21 मार्च 2023 को दारोगा पीड़िता को जालौन के औरई स्थित राधिका गार्डन होटल में लेकर पहुंचा जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं।
26 अप्रैल 2024 को दारोगा ने हापुड़ के थाना कपूरपुर के पास युवती को बुलाया। वह डहाना स्थित अपने कमरे में ले गया जहां आरोपी दारोगा ने सात दिनों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। पांच जुलाई 2024 को दारोगा ने फिर से अपने कमरे पर बुलाकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाएं और धोखा देता रहा। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और मामले की जांच शुरू हुई। आरोपी दारोगा पिछले दो महीने से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने पक्का बाग हापुड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851