Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़पिलखुवा: नगर पालिका ने 14 रेस्टोरेंटों को भेजा नोटिस

पिलखुवा: नगर पालिका ने 14 रेस्टोरेंटों को भेजा नोटिस










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर खुले में कूड़ा फेंकने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ नोटिस जारी किया है। एक दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट को नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने नोटिस भेजा है और कूड़े को डस्टबिन में संग्रहित करने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स एनजीटी एक्ट लाइसेंस नियमावली के तहत 14 रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस भेजा है। इसमें अन्नपूर्णा स्वीट्स, इन हाउस कैफे, फूड वैली रेस्टोरेंट, श्री कृष्णा रेस्टोरेंट, त्रिवेणी रेस्टोरेंट, केकी रेस्टोरेंट, इंडियन करी, फूड किंग रेस्टोरेंट, रोम्स पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट, बिगीज पिज़्ज़ा, वेज ग्रील और कुल्हड़ चाय भंडार को नोटिस भेजा गया है। चेतावनी दी है कि रेस्टोरेंट से निकलने वाले कूड़े को डस्टबिन में संग्रहित करें।

फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!