Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक को समस्याओं से अवगत कराया

पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक को समस्याओं से अवगत कराया










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर सिंह व हापुड़ जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों किसानों के साथ मेरठ के विक्टोरिया पार्क ऊर्जा भवन पहुंचकर विद्युत विभाग की प्रबंध निदेशक इशा दुहन को बिजली कटौती व ट्रिपिंग और जर्जर लाइनों को बदलवाने की मांग की गई व समस्त जिलों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा घरों में कूद-कूद कर वीडियो ग्राफी कर के अवैध उगाही बंद करने के संबंध में एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें जिला अध्यक्ष हापुड़ मोहसिन सैफी ने कहा कि विद्युत विभाग के कुछ प्राइवेट कर्मचारी जो लाइनमैन का कार्य करते हैं जिनको कार्य करते-करते लगभग चार से 5 वर्ष का समय हुआ है। उन लोगों ने बेतहा संपत्ति इकट्ठा की हुई है। जिला अध्यक्ष मोहसिन ने कहा कि इन विद्युत विभाग के प्राइवेट कर्मचारियों की संपत्ति की जांच की जाए व जिलाध्यक्ष मोहसिन सैफी हापुड़ ने कुछ भ्रष्ट लाईनमैनों के नाम व पते भी इशा दुहन को दिए। इस शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष हापुड़ मोहसिन, प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप त्यागी राष्ट्रीय सचिव प्रेम सुंदर शर्मा गाजियाबाद युवा जिला अध्यक्ष रोहित तोमर राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एल शर्मा पवन त्यागी अरविंद चौधरी सुलभ गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता ठाकुर सुनील सिंह असलम राजेश उपाध्याय चंद चौहान हरजीत भाटी राजकुमार अमी चन्द वा मातृशक्ति उपस्थिति रही

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!