जानलेवा हमले के आरोपी दस हजार रूपए के इनामी को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 116/24 धारा 323, 307, 308, 452, 352, 325, 506 भादवि में फरार/वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार। कर लिया।आरोपी थाना सिम्भावली के गांव दत्तियाना का आर्यन उर्फ चुन्नू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700