ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट पानी बेचने के मामले में गढ़ में छापा

0
170
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट शीतल पेयजल बनाने की सूचना पर दिल्ली से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गढ़मुक्तेश्वर में छापामार कार्रवाई की। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर चार सदस्यीय टीम ने नकली शीतल पेय की बिक्री करने वाले गोदाम पर छापा मारा। सीओ ने कहा कि जांच के लिए टीम भेजी गई है लेकिन टीम द्वारा अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कुछ लोग बृहस्पतिवार को उनके कार्यालय पर आए थे जिन्होंने बताया कि शीतल पेय की कंपनी के अधिकारियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में शिकायत देते हुए बताया था कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति कंपनी की उनकी नकल कर शीतल पेय की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद सीओ ने एक टीम गठित कर मेरठ मार्ग पर स्थित एक आवासीय परिसर में जांच के लिए भेजी। इस दौरान सप्लायर फरार हो गया लेकिन टीम करीब दो घंटे तक वहां मौजूद रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132