VIDEO: हापुड़ में खुल गया है वेदम इंटरनेशनल स्कूल: 9536100111

0
109







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश का विकास करने के लिए बच्चों का विकास भी बेहद जरूरी है। यदि बचपन में ही बच्चों के मानसिक, शारीरिक, इमोशनल विकास पर ध्यान दिया जाए तो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। सबसे जरूरी यह है कि छात्र पढ़ना तो सीख जाते हैं लेकिन उसका उच्चारण सही तरीके से नहीं कर पाते। बच्चों के बड़े होने के बाद उनके उच्चारण में सुधार करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में हापुड़ की देवलोक कॉलोनी में खुल गया है : वेदम इंटरनेशनल स्कूल जहां की प्रिंसिपल गीतांजलि गर्ग ने बताया कि वह इस स्कूल में जौली फोनिक्स लेकर आई हैं और यहां पर बच्चों को बचपन में ही जॉली फोनिक्स के साथ-साथ अर्ली ऐज में ही रीडिंग कराई जाती है जिसके लिए फ्रिटज़ोय प्रोग्राम संचालित है। साथ ही आवाज़ के साथ अल्फाबेट्स इंट्रोड्यूस्ड कराए जाते हैं।
हापुड़ के जाने-माने भगत जी मिष्ठान भंडार, भगत जी ज्वेलर्स के बाद अब लेकर आए हैं वेदम इंटरनेशनल स्कूल… जहां नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को खेल-खेल में ही बहुत कुछ सिखाया जाएगा। एलकेजी यूकेजी के बच्चों को बचपन में ही स्टोरी टेलिंग के माध्यम से काफी कुछ सिखाया जाता है इतना ही नहीं दीवारों पर लगे पोस्टर आदि के माध्यम से कलर और इतिहास से भी अवगत कराया जाता है।
स्कूल का फोकस यह है कि बच्चों को बचपन से ही इस तरह पढ़ाया जाए कि वह आने वाले कंपटीशन का मुकाबला आसानी से कर सके। वह किसी भी क्षेत्र में मात न खाएं। यहां बच्चों को पढ़ाने का तरीका बेहद ही अलग है क्योंकि यहां स्किल, पर्सनालिटी, सोशल इमोशनल डेवलपमेंट आदि पर भी जोर दिया जाता है
यह स्कूल हापुड़ की देवलोक कॉलोनी में स्थित है। जहां बड़े और स्पेशयस क्लास रूम, बच्चों के खेलने व मनोरंजन के लिए खिलौने, झूले, उनकी सुविधा के अनुसार अलमारी समेत बागी का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है। स्कूल की दीवारों पर बनें चार्ट, कार्टूंस के कारण बच्चों का अब स्कूल जाने का मन करेगा। यदि आप भी अपने बच्चों को वेदम इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें: 9536100111




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here