चंडी सस्कृंत विद्यालय में यज्ञोपवित संस्कार हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): इनमोरफीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (नोएडा) के सौजन्य से बुधवार को श्री चंडी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हापुड़ मे बसन्त पंचमी पर सरस्वती पूजन तथा हवन के द्वारा 18 बच्चों का यज्ञोपवित संस्कार हुआ। विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेन्दर भारद्वाज ने बताया कि यह 18 छात्र नये विद्यालय मे प्रवेश लिए हैं जिनका वैदिक रीति से यज्ञोपवित संस्कार कराया गया है, यज्ञोपवित संस्कार भारतीय संस्कृति के 16 संस्कारो मे से एक है। हवन मे आहूतियाॅ समर्पित कर शिक्षा की देवी माॅ सरस्वती से सभी के मंगलकारी जीवन की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर इनमोरफीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सी ई ओ हिमांशु सिघंल, डायरेक्टर सुमन जैन सिघंल, जयप्रकाश सिघंल तेल वाले, रामकिशन सिघंल, राकेश सिघंल,रेखा सिघंल ,स्नेहिल सिघंल,रजत सिघंल,सुरेश चन्द जैन, डाoरेखा जैन, मोहित सिघंल, पूजा सिघंल, सतीश गोयल, बृजभूषण त्यागी, मूलचंद मगंल,विद्यालय प्रबंधक हर्ष शर्मा एडवोकेट,राजीव जैन, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,सजींव विजय गुप्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























