बिना दस्तावेज भुगतान करने वाले 9 पंचायत सचिव फंसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिना दस्तावेज भुगतान करने के मामले में ऑडिट के दौरान 9 पंचायत सचिव फंस गए हैं जिन्होंने 30 विकास कार्यों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिए हैं। अब विभाग इनसे वसूली की तैयारी कर रहा है।
मामला वर्ष 2017-18 का है जब गांव पंचायत झाड़ीना, हैदरपुर, बहापुर ठेरा, रामपुर इनायतपुर, दहीपुर रजाकपुर, बझेड़ा कला,कांवी, पारपा और रसूलपुर बहलोलपुर में 30 विकास कार्य हुए थे जिनके दस्तावेज ऑडिट में नहीं मिले हैं। ऐसे में तत्कालीन पंचायत सचिवों को नोटिस जारी हुए हैं। यदि पंचायत सचिव दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते तो इनसे वसूली की जाएगी।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
