हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गुरुवार को किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया और घटतौली का आरोप लगाया जिसके बाद माप तोल अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रकरण की जांच की तो 50 किलो की घटतौली का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने क्रय केंद्र का चालान कर दिया जिसके बाद किसान शांत हुए.
बता दें कि किसान गांव रसूलपुर बहलोलपुर में गन्ना क्रय केंद्र के कांटा नंबर एक पर गुरुवार को गन्ना तुलवाने के लिए पहुंचे कि इसी दौरान टोल पर बैठे कर्मचारी ने घटतौली करना शुरू कर दिया जिसे किसानों ने पकड़ लिया और ज़बरदस्त हंगामा किया. सूचना पाकर माप तोल अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में 50 किलो की घटतौली पकड़ी जिसके बाद केंद्र का चालान कर कार्रवाई की.
विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711
