वाहन चालकों से वसूले 46 लाख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वर्ष-2024 समाप्त होने को है औऱ प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद हापुड़ में भी सड़क हादसों पर कंट्रोल हेतु व्यापक रुप से अभियान चलाया गया और ट्रैफिक रुल का पालन करने हेतु वाहन चालकों को जागरुक किया गया, परंतु लोग है कि मानते नहीं। यदि वर्ष-2024 के अब तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो यह स्पष्ट हो रहा है कि जनपद हापुड़ के 56 हजार लोगों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया है औऱ आर्थिक दंड के रुप में 46 लाख रुपए पुलिस ने वसूले है।
अधिकांश ट्रैफिक रुल के मामले दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने, चौपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बैल्ट न लगाने, प्रेशर हार्न, काली फिल्म का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, क्षमता से अधिक सवारी, स्टंटबाजी आदि से जुड़े है।
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हादसे यातायात नियमों का उल्लंघन के कारण होते हैं। पुलिस का प्रयास है कि वाहन चालकों से यातयात नियमों का पालन कराया जाए। जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। इसके लिए चलाना की कार्रवाई के साथ साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851