35 गज की दुकान दो करोड़ में बिकी

0
8200
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में प्रोपर्टी में निवेश करन वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो इस बात का प्रतीक है कि लोगों के पास कालेधन का भारी स्टाक है। प्रोपर्टी में कालेधन का निवेश बढ़ने से ही प्रोपर्टी के दाम आसमान छू रहे है और सब्जी बाजार में एक दुकान अब तक के सबसे ऊंचे रेट में बिकी है।

हापुड़ का सब्जी बाजार तो नाम का सब्जी बाजार है, जहां सब्जी की नहीं बल्कि जेवरातों की खरीद-बेच होती है और सोने के बिस्कुट की खरीद-बेच भी होती है। इसी बाजार में एक करीब 35 गज में दुकान है जिस पर कभी जनरल मर्चेंट का सामान बिकता है। जब दुकान का सौदा बाजार में आया तो कई ज्वैलरी व्यवसायी मैदान में खरीददार बनकर आ गया।

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि एक खरीददार ने 35 गज के दाम दो करोड़ रुपए लगाए और सौदा उसके पक्ष में चला गया। खरीददार ने 35 गज भूमि दो करोड़ रुपए में खरीदी और बैनामा तीस लाख रुपए में कराया। सूत्रों ने खरीददार का नाम अभी उजागर नहीं किया है।

सूत्र बताते हैं कि यह खरीददार पहले से ही आयकर चोरी के मामले में फंसा हुआ है जिसकी जांच चल रही है। आयकर विभाग और ईडी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ेः-5 गज की दुकान, कीमत 18 लाख

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here