चोरी के अभियुक्त को 30 माह का कारावास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय ने चोरी के एक अभियुक्त को 30 माह का कारावास व 500 रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए चोरी के अभियोग में एक अभियुक्त को 02 वर्ष 06 माह का साधारण कारावास व 500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। अभियुक्त सोनू निवासी ग्राम सलोनी थाना बहादुरगढ है।पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी


