शराब एक्ट के आरोपी के वारंट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर से धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध न्यायालय ने आबकारी के एक मुकद्दमे के सिलसिले में तारीख पर हाजिर न होने पर वारंट जारी किया था।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी संजय निवासी चन्द्र लोक कालोनी हापुड है,जिसपर वर्ष-2020 में आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731


