हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के एक युवक के साथ तीन साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को मामले में अवगत कराया। एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव ददायरा के रहने वाले मंजीत चौधरी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले साल उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी जिसमें तीन अलग-अलग व्यक्ति बात कर रहे थे। आरोपियों ने अपना नाम समीर चौधरी, दिनेश त्यागी और सलीम बताया था। आरोपियों ने पीड़ित को ट्रेडिंग का झांसा दिया और धीरे-धीरे 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में गोल्फ कोर्स के सामने हाइवे-9 पर खरीदें प्लॉट: 9873261762, 7452947641

