14 फीट लंबे अजगर को पकड़ा

0
188









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के अनवरपुर स्थित जहारवीर मंदिर के पास शुक्रवार को 14 फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के अनवरपुर गांव का है जहां जहारवीर मंदिर के पास 14 फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। साथ ही वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 14 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here