हापुड़: 115 कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी लिस्ट

0
3909
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है और कोरोना संक्रमण ने हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। सोमवार की शाम को 88 कोरोना संक्रमित व सोमवार को सुबह को 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सोमवार की शाम तक मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है:

UPDATE: हापुड़: जनपद में 139 कोरोना मरीज मिलने से टूटा रिकॉर्ड, मचा हड़कंप

सोमवार की शाम को मिले 88 कोरोना मरीजों का विवरण:

राधापुरी हापुड़ में 1, राधिका पैलेस हापुड़ में 1, गोयना हापुड़ में 1, साकेत कॉलोनी हापुड़ में 2, संजय विहार हापुड़ में 1, कृष्णानगर हापुड़ में 1, मजीदपुरा हापुड़ में 1, चमरी हापुड़ में 1, रघुनाथपुर हापुड़ में 1, मुदाफरा हापुड़ में 1, असौड़ा हापुड़ में 1, गांधीविहार हापुड़ में 1, कविनगर हापुड़ में 1, लुखराड़ा हापुड़ में 1, मठमलियान पिलखुवा में 1, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में 5, शुक्लान पिलखुवा में 2, मौहल्ला मंडी पिलखुवा में 1, गालंद पिलखुवा में 1, परतापुर पिलखुवा में 1, अशोकनगर पिलखुवा में 1, रामपुरा पिलखुवा में 1, शिवाजी नगर पिलखुवा में 2, मीरपुर पिलखुवा में 1, साकेत पिलखुवा में 1, अचपल गढ़ी पिलखुवा में 1, मुकिमपुर पिलखुवा में 1, हिंदू कन्या इंटर कॉलेज पिलखुवा में 1, पीपीसी पिलखुवा में 1, सिंभावली में 1, हरौड़ा में 1, मानकचौक गढ़ में 1, शेखपुर में 1, ज्ञानलोक हापुड़ में 1 श्रीनगर हापुड़ में 2, गांधीविहार हापुड़ में 1, अर्जुन नगर हापुड़ में 1, संजय विहार हापुड़ में 2, ग्रीनवैली हापुड़ में 1, जगन्नाथपुरी हापुड़ में 1, जैनलोक हापुड़ में 1, शक्तिनगर हापुड़ में 1, देवलोक हापुड़ में 1, उपैड़ा में 1, आनंदलोक हापुड़ में 1, अपना घर कॉलोनी हापुड़ में 1, शिवपुरी हापुड़ में 2, रेलवे रोड हापुड़ में 1, ग्रीनवैली हापुड़ में 1, मजीदपुरा हापुड़ में 1, सिंकरपुर गढ़ में 1, नई बस्ती गढ़ में 1, राजपुर सिंभावली में 1, दुर्गाकॉलोनी गढ़ में 1, नैनईगढ़ में 1, सपनावत में 1, पिपलेड़ा में 1, रजापुर धौलाना में 1, ककराना में 2, सोलन में 1, बाबूगढ़ में 1, सिरोधन में 1, न्यू कासिमपुरा हापुड़ में 1, मेरठ रोड हापुड़ में 2, कोठीगेठ हापुड़ में 1, बझैड़ा खुर्द में 1, मठमलियान पिलखुवा में 1, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में 1, राधापुरी में 2, जवाहरगंज हापुड़ में 3, अशोक नगर पिलखुवा में 1, दतियाना में 1, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 1

ये भी पढ़ें: हापुड़ में अब दो दिन रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

सोमवार की सुबह को मिले 27 कोरोना मरीजों का विवरण:

एलएनटी कंपनी रेलवे रोड हापुड़ में 1, गांव दोयमी में 1, पिलखुवा में 1, गोयना में 1, पीओ शेखपुर में 1, अकबरपुर हापुड़ में 1, नवीकरीम हापुड़ में 1, हापुड़ में 3, आर्यनगर हापुड़ में 1, देवलोक हापुड़ में 1, कविनगर हापुड़ में 1, बाबूगढ़ में 1, नानपुर में 1, रेवती कुंज पिलखुवा में 1, एलएनटी सिंभावली में 1, प्रीत विहार हापुड़ में 2, सीएचसी कैमपस हापुड़ में 2, पक्काबाग हापुड़ में 1, कोटला मेवतियान हापुड़ में 1, डहाना में 1, बझैड़ा में 1, कनिया सिंभावली में 1 तथा हैदरपुर गढ़ में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

ये भी पढें: हापुड़ में नाइट कर्फ्यू अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा:

प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है और लोगों का उपचार शुरु कर दिया है। EHapur News आप सभी से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता है तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है।

Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606