VIDEO:संकीर्तन व गुरुवाणी से हापुड़ हुआ धर्ममय

0
335
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी सिक्ख मिशन हापुड़ की अगुवाई में मंगलवार को यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन व गुुरुवाणी से आज हापुड़ धर्ममय हो गया।
यहां मेरठ तिराहा पर स्थित श्री गुुरुनानक दरबार से प्रारंभ हुए भव्य संकीर्तन में श्रद्धालु गुुरुवाणी व संकीर्तन के साथ आगे बढ़ रहे थे। श्री गुुरुग्रंथ साहिब रथ के आगे पंचप्यारे चल रहे थे। सिक्ख समाज से जुड़ी सैकड़ों युवतियां व नौजवान सड़क की सफाई करते हुए कार सेवा कर रहे थे। नौजवानों में कार सेवा की होड़ लगी थी। नगर संकीर्तन में शामिल स्कूली बच्चे व कलाकार अपने-अपने करतब दिखा रहे थे। स्कूली बच्चों का व्यायाम, कलाकारों के कतरब व फौजी बैंड की धुन और उनका नृत्य आदि को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। नगर के समाज सेवियों द्वारा स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्होंने जलपान की व्यवस्था की।
गुरुद्वारा परिसर में आयोजित लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा श्री गुुरुनानक दरबार पर समाप्त हुई।

वीडियो देखेः

Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट: