युवा दिवस पर बेरोजगारों ने की बूट पालिस

0
191
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): एसएसवी डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कुंवर सलमान राणा के नेतृत्व में बेरोजगारों ने युवा दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव कुंवर सलमान राणा ने कहा कि संपूर्ण देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है।आज पढ़ा-लिखा युवा अपनी डिग्रियों को गले में डाल कर दिल्ली मुंबई कोलकाता, नोएडा की सड़कों पर अपनी चप्पलों को घिस रहा है ।मोदी सरकार द्वारा कहा गया था कि हम प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक रही है। आज प्रदेश एवं केंद्र सरकार युवाओं के उत्पीड़न में लगी है सरकारी नौकरी में 5 साल के संविदा प्रावधान को लागू करना युवाओं को सरकारी नौकरी से वंचित करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ छात्र नेता बिलाल कुरेशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आज युवा आत्महत्या करने पर विवश है, आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव में युवा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता बिलाल कुरेशी, मोहम्मद दानिश अली नाजिम अय्यूब अली विनय कुमार सावेज अली,
आमिर खान, अजय कुमार, मनीष कुमार वकील, अली रॉयल चौधरी जुनेद राणा ,अबूजर चौधरी अदनान खान सोहेल खान विक्की सद्दाम खान आदि उपस्थित थे।

वूलन कपड़े खरीदने पर एक Gift Free