जानिए, जनपद हापुड़ के किन गांवों का होगा विकास

0
1863
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जनपद हापुड़ के 14 ऐसे गांवों का चयन विकास हेतु किया गया है,जहां अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है। चयनित गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, आवास, पेंशन, शौचालय, बिजली, सड़क व पेयजल आदि सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाएंगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को मिलेगा। जल्दी ही चयनित गांवों में विकास की बयार बहने लगेगी।
चयनित गांव हैं-पूठा हुसैनपुर,अब्दुल्लापुर बासतपुर, अहमदपुर, असरा, डोमा टीकरी, फाजिलपुर उर्फ मीरपुर, इमटौरी, जादोपुर,कल्याणपुर,मंसूरपुर, मीरपुर, मुरादनगर,मुरादपुर जनूपुरा तथा पिलखुवा देहात।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY