चश्मे वाला फंसा आयकर रडार में

0
1656
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ का एक चश्मे वाला जो प्रोपर्टी के काले धंधे में लिप्त है,आयकर रडार में आ गया है।
आयकर विभाग की बड़ी करदाता इकाई,नई दिल्ली मुख्यालय के आयकर अधिकारी प्रोनामिका बरुआ ने यह जांच मिंटो रोड पर स्थित आयकर मुख्यालय के आयकर अधिकारी को सौंपी है।
हापुड़ के इस चश्मे वाले पर सात करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी सम्पत्ति खरीदने का आरोप है यह सम्पत्ति चश्मे वाले ने अपने बेटों,सास व मित्रों के नाम से खरीदी है। इसके अतिरिक्त चश्मे वाले पर कई करोड़ रुपए की चल-अचल सम्पत्ति भी है।
बता दें कि हापुड़ के एक नौजावान ने चश्मे वाले की करोड़ों रुपए चल-अचल व बैनामी सम्पत्ति का ब्यौरा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को उपलब्ध कराया था।
सूत्र बताते है कि अब आयकर विभाग की नजर हापुड़ के प्रोपर्टी धंधेबाजों की ओर घूम चुकी है। अब देखना होगा कि कौन-कौन धंधेबाज इस नजर के घेरे में आता है। रेलवे रोड व सर्राफा बाजार, नई शिवपुरी में एक वर्ष में हुई ले-बेच वालों का फंसना तय है।