ग्राम लोदीपुर सौभन में लौह पुरूष की मूर्ति का अनावरण

0
209
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन (सू0वि0):(ehapurnews.com ):जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम लोदीपुर सौभन में शनिवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के पर उनकी मूर्ति का अनावरण फीता काटकर उद्घाटन एवं माल्यार्पण किया गया। चौ0 लक्ष्मीनारायण पशु एवं दूग्ध उत्पाद कैबिनेट मंत्री नें कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुये मनाया गया।उन्होंने कहा कि आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं व कोविड-19 से बचाव, मिशन शक्ति तथा आत्मनिर्भर भारत इत्यादि को प्रसारित किया गया तथा कठपुतली व जादू की कला के माध्यम से भी लोगों जागरूक किया गया। साथ ही कबड्डी का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान सिकन्दरपुर जयवीर पाल, ग्राम लडपुरा प्रधान संदीप, मनोज प्रधान लोदीपुर, सुभाष प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढें।

आज का ऑफर: Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122