- Representative Picture
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार की दोपहर किडनैप एक चार वर्षीया अबोध बालिका थाना किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला के जंगल में बेहोश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। थाना सिंभावली व थाना किठौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में एक चार वर्षीया अवोध बालिका गुरुवार की दोपहर को जब ट्यूशन पढ़कर अपनी बहन के साथ वापस घर लौट रही थी तो एक बाइक पर सवार युवकों ने बालिका को किडनैप कर लिया। बड़ी बहन ने हादसे की सूचना परिवार को दी। बालिका के परिवारजन थाना सिंभावली पहुंचे और बालिका के किडनैप की सूचना पुलिस को दी जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। गुरुवार की शाम को थाना किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला के जंगल में बालिका की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। किठौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका को बरामद कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि बालिका के हालात देखकर दुष्कर्म की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
