लाक डाउन के उपरांत दिल्ली ,नोएडा, गाजियाबाद ,मेरठ आदि शहरों से अपने घर लौट रहे मजदूरों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, ये मजदूर भूखे प्यासे पैदल चलकर बदायूं ,शाहजहांपुर, बरेली ,सीतापुर लखनऊ आदि के लिए पैदल ही जा रहे हैं सड़कों पर कानवाई लगी है।
शनिवार को हापुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता हीरो सागर अरविंद कुमार दीवान ,योगेंद्र गौतम ,सुमित कुमार गौरव ,दीपक, विजय कुमार आदि ने बाईपास पर मजदूरों को खाना, पानी, ब्रेड ,केले ,बिस्किट तथा मास्क व सैनिटाइजर आदि उन्हें भेंट किए और उन्हें ट्रक कैंटर ,रोडवेज बस आदि में बैठा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया ।भारतीय जनता पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हापुड़ के राजेश वर्मा उर्फ लल्लू ने अपने परिवारजनों के साथ अतर पुरा चौपला पर उन मजदूरों को खाना खिलाया और पानी की बोतलें भेंट की ।दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अरविंद कुमार ने अपने साथियों के साथ निजामपुर पास पर मजदूरों को सैनेटाइज कर खाद्य पदार्थ दिए और वाहनों बैठाकर रवाना किया।सरदार मंजीत सिंह ने छिजारसी टोल पर केले वितरित किए।
कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा के प्रबंध
🔊 Listen to this कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा के प्रबंधहापुड सीमन (ehapurnews.com): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त-2025 को मनाया जायेगा जिसके लिए मेरठ रेंज में…
Read more