न्यूट्रिशन शाप का शुभारंभ

0
682








हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ): सोमवार को यहां स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मैजिस्ट्रेट कॉलोनी में राहुल न्यूट्रीशन एंड सप्लीमेंट्री हब का उद्घाटन किया गया,जिसमें 2015 में थाईलैंड में आयोजित बॉडीबिल्डिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिस्टर वर्ल्ड रहे राहुल प्रजापति भी पहुंचे और दुकान का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
दुकान मालिक राहुल प्रजापति ने मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक निखिल वत्स और शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने दुकान के स्वामी राहुल प्रजापति को उनके दुकान के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि अब शहर में लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सप्लीमेंट्री सामान किफायती और उच्च गुणवत्ता की मिल सकेगी।
इस मौके पर निखिल वत्स,शहर सचिव गौरव गर्ग, अनूप कुमार कर्दम,शहर सचिव नितिन सिंह,निसार खान,मेहराज अब्बासी, रवीश शर्मा, बृजेश कुमार आदि जन पहुंचे।

ये भी पढें।

Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here