कूड़ाघर के विरोध में उतरे नौजवाऩ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के इंद्रगढ़ी मौहल्ला में प्रस्तावित कूड़ा घर के विरोध में शनिवार को नौजवान सड़क पर आ गए और उन्होंने निर्माणाधीन कूड़ा घर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। नौजवानों का कहना है कि कूड़ा घर बनने से मौहल्लावासियों के स्वास्थ्य को खतरा है औऱ स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को बदबू का सामना करना पड़ेगा। बरसात में तो कूड़ा घर के कारण नागरिकों का जीवन नारकीय हो जाएगा। नागरिकों ने कूड़ा घर के निर्माण को रोकने की मांग की है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़