हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है। योगी सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद यह फैसला शनिवार को लिया है। इस फैसले से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से कांवड़ यात्रा पर फिर से विचार करने को कहा था। बता दें कि सरकार ने यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया है। इससे पहले 13 जुलाई को योगी सरकार ने 25 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को मंजूरी दी थी लेकिन अब यह यात्रा रद्द कर दी गई है। प्रदेश सरकार 19 जुलाई को अपने इस फैसले के बारे में सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएगी।
