मां दुर्गा के पांचवे स्वरुप स्कंदमाता की पूजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के पांचवें दिन बुधवार को मां दुर्गा के स्वरुप स्कंदमाता के पूजन हेतु हापुड़ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर दुष्टों का नाश होने और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की।
बुधवार की भोर होते ही महिलाएं व पुरुष, बालक-बालिकाएं नंगे पैर पूजन सामग्री के साथ नगर के देवी मंदिरों मां चंडी मंदिर, देवी मंदिर, मंशा देवी मंदिर तथा मां पथवारी मंदिर पहुंचे। जहां भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर पहुंचने से पहले भोर में स्नान कर घर में मां दुर्गा की पूजा की और व्रत रखा। हापुड़ के मंदिरों को इस मौके पर फूलों तथा रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई और नगर पालिका ने मंदिरों में ईर्द-गिर्द विशेष सफाई अभियान चलाया। महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने विशेष गश्त की।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान संजय कुमार गुप्ता व सचिव मोहित जैन आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

