हापुड़ में शराब की तीन माडल शाप का महिला करेंगी संचालन
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): आगामी एक अप्रैल से जनपद हापुड़ में शराब की 7 माडल शाप में से चार माडल शाप का संचालन महिला करेंगी। गुरुवार को ई लाटरी के माध्यम से आवंटित हुई दुकानें इस प्रकार है।
गढ़ रोड साकेत (ए)- दुर्गा देवी, अतरपुरा चौपला-कीर्ति सिंघल, बाबूगढ़-निरंजन लाल गुप्ता, पिलखुवा बस अड्डा-विकास कुमार अग्रवाल, टाटा टेली को दिल्ली रोड-जसवीर कौर, राष्ट्रीय राजमार्ग पिलखुवा-बी-ओमेंद्र सिंह, एनएच पिलखुवा ए- पुष्पा अग्रवाल।
इसके अतिरिक्त में 141 देशी शराब की 39 दुकानों तथा 104 कम्पोजिट शराब व बीयर की 31 दुकानों का संचालन महिलाएं करेंगी। आबकारी विभाग द्वारा जारी आवंटियों की सूची के अनुसार जनपद हापुड़ में 252 शराब की दुकानों में से 73 दुकानों पर महिलाएं शराबू बेचेंगी। ये सभी महिलाएं अच्छे घराने से है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264


