हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो बाल उपचार भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए 10 दो पहिया वाहन, चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गुलजार पुत्र सलीम निवासी मुकीमपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, करण पुत्र वीर सिंह निवासी गांव इशाक नगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, सुबोध पुत्र मुकेश निवासी गांव खैरपुर खैराबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, जोगिंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला शिवाजी नगर कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ तथा दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की नौ मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि जटपुरा से पहले दतैडी को जाने वाले रास्ते से आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी एनसीआर और अन्य जनपदों से वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ में चोरी से संबंधित आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181


