हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला की प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने महिला आरक्षी आरती शर्मा व आरक्षी राहुल कुमार के साथ बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में महिलाओं तथा छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया। इस दौरान 1090, 1098, 112, 108, 181, 102, 1076, हापुड़ महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी और सरकार की योजनाओं को गिनाया। साथ ही कहा कि किसी भी आपात स्थिति में वह तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकती हैं।