महिलाओं ने छबील लगाकर किया शरबत का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन शाखा के तत्वावधान में यहाँ रेलवे रोड स्थित देवी मन्दिर पर छबील शरबत वितरित किया गया ।
मंडल अध्यक्ष एड.शिल्पी गर्ग ने कहा की झुलसती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं इस पुनीत कार्य से प्राप्त सुख अवर्णनीय है
सचिव रेखा सिंह व कोषाध्यक्ष बीना गर्ग ने कहा कि सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित एवं आनंदित कर देते हैं ।
महिला सहभागिता नीरू मित्तल ने कहा कि इस तरीके के सेवा कार्य से मन प्रफुल्लित हो जाता है
इस अवसर पर संस्था की डॉ आराधना बाजपेयी, पूनम गुप्ता, ममता अग्रवाल, दीपिका बंसल, स्वाति गर्ग, बीना वर्मा, ममता वर्मा, रितु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
