हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानू के युवा जिला अध्यक्ष ऋतिक त्यागी ने आरोप लगाया है कि गांव अमीरपुर नगोला हैदर नगर में सरकारी संपत्ति पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। इसी के साथ चकरोड बनाने का कार्य वह अपनी निजी संपत्ति पर कर रहे हैं। हैदर नगर में करीब सात झोड़ हैं। मौके पर एक भी झोड़ नहीं है। उन्होंने अवैध कब्जे मुक्त कराने की मांग की है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
