
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब हापुड़ डिपो की रोडवेज बसों में महिला परिचालक भी यात्रियों के टिकट बनाएंगी। डिपो में तीन महिला परिचालकों की तैनाती की गई है। उनके साथ ही सात पुरुष परिचालक भी डिपो को मिले हैं। हापुड़ डिपो से लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, किठोर, नोएडा, मोदीनगर समेत विभिन्न मार्गों पर 139 बसों का संचालन होता है लेकिन पिछले करीब छह महीने से डिपो में चालक और परिचालक को की कमी के कारण प्रतिदिन 20 से 30 बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि डिपो में तीन महिला परिचालकों की तैनाती हुई है। महिला परिचालक किठौर, नोएडा और मोदीनगर मार्ग पर संचालित बसों में तैनात की गई हैं। इसके साथ ही सात परिचालक डिपो को मिले हैं जिनमे से छह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514
























