हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद शासन द्वारा संचालित एंबुलेंस को सूचना दी गई जिसमें 15 मिनट के भीतर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि एक गांव निवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद शाम करीब 6:45 बजे एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया गया। 7:00 बजे एंबुलेंस महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई जहां रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर आशा रजनी की मदद से रास्ते में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया और 7:30 बजे पीएचसी सिंभावली में जच्चा-बच्चा को भर्ती कराया। जच्चा-बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।