
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना संभावली क्षेत्र के सुभाष विहार कॉलोनी निवासी एक महिला कि सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के महिला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की सुबह का है जब कॉलोनी निवासी एक महिला छत पर गई थी। छत से नीचे आने के दौरान उसका पैर फिसल गया और सीढ़ियों पर गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। हापुड़ के अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
























